उत्तर प्रदेश में अब शराब की बिक्री के बाद पान मसाला की बिक्री को भी दी गयी मंजूरी, तंबाकू पर रहेगा बैन

पूरा देश लॉक डाउन के तीसरे चरण में है. लॉक डाउन 3.0 में सभी राज्य सरकारों द्वारा जनता को कई रियायतें दी गयी है. ऐसे में सबसे पहले सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी और अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब शराब की बिक्री के बाद पान – मसाला बेचने के भी अनुमति दे दी गयी है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया जिसके अंतर्गत पान मसाला के उत्‍पादन, वितरण और विक्रय पर लगाए गयी रोक अब हटा दी गयी है लेकिन अभी भी प्रदेश में तंबाकू, निकोटिनयुक्त पान मसाला, गुटका का निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध जारी है.

इस बात को कुछ इस तरह से समझा जा सकता है कि प्रदेश में रजनीगंधा तो बिकेगा, लेकिन तुलसी की बिक्री नहीं होगी.बता दें की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के इस आदेश पर साक्षी महाराज ने सवाल उठाए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है, तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान पराग आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर छूट क्यों?