दिल्ली सरकार द्वारा दी गयी रियायतों में से एक थी शराब की दुकान का खुलना , लेकिन जब शराब की दूकानों को खोला गया तो उसके बाद दुकानों के बहार लम्बी -लम्बी लाइन देखने को मिली और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया. इसके बाद सरकार ने अब शराब खरीदने के लिए एक नयी व्यवस्था लागू की है.
बता दें कि अब दिल्ली में शराब खरीदने के लिए सरकार द्वारा एक वेब लिंक जारी किया है जिसके अंतर्गत व्यक्ति को अपनी सारी डिटेल्स भरने के बाद ई- कूपन दिया जाएगा जिसको दिखाने के बाद आप शराब आसानी से दुकान पर जाकर खरीद सकते हैं. लेकिन एक घंटे में सिर्फ 50 लोगों को ही शराब खरीदने के लिए ई-टोकन दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और दुकानों के बाहर भीड़ भी कम देखने को मिलेगी.
दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है. इसके अंतर्गत agar कोई व्यक्ति शराब खरीदना चाहता है तो वह इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का समय ले सकता है और निर्धारित समय में जाकर बिना लाइन लगाए शराब खरीद सकता है. लिंक में अपना नाम और नजदीकी दूकान का पता लिखना होगा जिसके बाद आप दुकान जाकर आसानी से शराब खरीद सकते हैं.
एक समय में केवल 50 ही कूपन दिए जाएंगे जिसका मतलब है कि एक समय में टोकन वाले केवल 50 लोग ही दुकान पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जो लोग बिना कूपन वाले होंगे उनकी लाइन अलग होगी.