औरंगाबाद की सरिया फैक्ट्री में काम करने वाले 16 मजदूरों की ट्रेन से कटने से हुई मौत

देशभर में लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से मजदूर लोग अपने घर जाने को बेबस हो गए हैं.मजदूरों को केवल दो वक़्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है. यह मजदूर ज्यादातर उत्तर प्रदेश , बिहार और मध्य प्रदेश से हैं. कुछ दिनों तो बचाई गई जमा पूंजी से गुजारा कर लिया , कुछ दिन सामाजिक संगठनों और सरकार के भरोसे रह लिए और इसी बीच खबर आयी कि सरकार दूसरे राज्यों के मजदूरों को घर भेजने के लिए औरंगाबाद या भुसावल से कोई ट्रेन चलाने वाली है.

जालना से औरंगाबाद करीब 50 किमी दूर है. ऐसे में यह मजदूर रेलवे ट्रैक से सफर पर निकल पड़े और पता चला की 16 मजदूरों की यह आखिरी यात्रा थी.महाराष्ट्र के औरंगाबाद कि एक सरिया फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 20 में से 16 मजदूर आज मौत के मुँह में जा चुके हैं.

बता दें कि इन मजदूरों को लगा था कि लॉक डाउन चल रहा है इसलिए ट्रेन नहीं आएगी और आसपास केवल झाड़ियां ही थी इसलिए सबने खाना खाकर ट्रेन की पटरी पर ही सोने का निर्णय लिया और जब उठे तो पता चला की सब कुछ ख़त्म हो चुका है. इन सभी मजदूरों की उम्र 21 साल से लेकर 45 साल थी.