हरियाणा में शराब प्रेमियों को मिल सकती है बड़ी राहत

लॉक डाउन में राजस्व नुक्सान को देखते हुए हरियाणा सरकार शराब के ठेके खोलने पर दोबारा से विचार कर रही है। सरकार को शराब के ठेके बंद होने से राजस्व में भारी नुक्सान हो रहा है। हालांकि लॉक डाउन के बाद विपक्ष के दबाव में सरकार ने शराब के ठेके बंद कर दिए थे। लेकिन अब चर्चा है कि सरकार इस नुक्सान की भरपाई को लेकर पुन: शराब के ठेके खोलने की तैयारी में है।

सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में राज्य के आलाकारी विभाग से भी सरकार ने गहन मंत्रणा की है। इस संदर्भ में पूरी रिपोर्ट आने के बाद सरकार अपने प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू कर सकती है। इस खबर से उन लोगों को खासी राहत मिलेगी, जोकि शराब के ठेके बंद होने से बेहद निराश थे। लॉक डाउन में शराब ना मिलने से मदिरा प्रेमी बेहद परेशान व निराश थे।

हालांकि इस दौरान राज्य के कई जिलों में अवैध तौर पर शराब की जमकर बिक्री हो रही है। खबर तो यह भी है कि कई शराब कारोबारी अपने ठेके के बाहर व गोदामों (एल-1) से धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे हैंं। इसके अलावा शराब माफिया भी कई गुणा अधिक दामों पर शराब बेच रहे थे। इससे सरकार काफी परेशानी महसूस कर रही थी। सरकार के समक्ष तर्क यह रखा गया था कि विभाग नुक्सान झेल रहा है और माफिया चांदी कूट रहे हैं। इन तमाम तर्कोे को देखते हुए ही यह संभावना है कि जल्द ही हरियाणा में शराब की बिक्री को खोला जा सकता है?