अहमदाबाद मण्डल पर रेलवे कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ

हितेन शुक्ला

कोरोना वायरस (COVID19) के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अहमदाबाद मंडल पर ट्रेन के कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का कार्य का प्रारंभ कर दिया गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा 5 हज़ार कोचों में आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध करायी जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें 420 कोच पश्चिम रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे हैं इनमें से अहमदाबाद मंडल के मैकेनिकल डिपार्टमेंट द्वारा 70 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का कार्य द्वारा किया जा रहा है।

श्री झा ने बताया कि मंडल पर भुज,गाँधीधाम,साबरमती , अहमदाबाद तथा कांकरिया कोचिंग डिपो में 70 कोचों को आइसोलेशन वार्ड मैं बदलने का कार्य प्रारंभ किया गया है कांकरिया कोचिंग डिपो में मंडल द्वारा आइसोलेशन सुविधा युक्त एक प्रोटोटाइप टाइप माडल कोच तैयार किया गया है जिसमें आठ केबिन बनाए गए हैं ।

इन कोचों में पैरामेडिकल स्टाफ़ के लिए अलग से केबिन की व्यवस्था की गई है ,जिसमें आइसोलेशन में रखें किसी व्यक्ति को आवश्यकतानुसार दवाइयां तथा आक्सीजन सिलेंडेर प्रबंध भी किया गया है व सभी डिब्बों पर मच्छर जाली लगायी गई है ।प्रत्येक कोच में मूलभूत सुविधाएँ जैसे पंखे व मोबाइल चार्जिंग पोईंट उपलब्ध कराए गए हैं वहीं प्रत्येक केबिन में मिडल बर्थ को हटा दिया गया है हर केबिन मे तीन (रेड,ब्लू व येलो )कलर के तीन डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं, वाश बेसिन के नलों को बदला गया है तथा लम्बे हैंडल वाले वॉटर टेप लगाए गए हैं तथा इनमें एक्स्ट्रा वॉटर बॉटल होल्डर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ।

प्रत्येक कोच के चार टॉयलेट में से एक को नहाने की सुविधा के साथ बाथरूम में बदला गया है।आइसोलेशन में रखें व्यक्ति को खुली हवा मिल सके इसके लिए स्लीपर कोचों का चयन किया गया है । उनके अनुसार हमारी योजना इस प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा करने की है , ताकि आवश्यकता अनुसार आइसोलेशन वार्ड उपलब्ध हो सके |