देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पश्चिम रेलवे चलायेगी टाइम टेबल्ड पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें

Hiten Shukla

COVID 19 के संकट के समय लॉकडाउन के चलते देश में आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल उपकरण, खाद्यान्न इत्यादि के छोटे पार्सलों की पश्चिम रेलवे द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टाइम टेबल्ड पार्सल ट्रेनें चलायी जायेंगी, ताकि देश में इन ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति मय पर सुनिश्चित हो सके ।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के अनुसार ये पार्सल ट्रेनें चलाने के लिए जो पार्टियां इच्छुक हों, वे पार्सल कार्यालयों और मंडल कार्यालयों में अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकती हैं । इन पार्सल ट्रेनों का परिचालन वर्तमान नियमों के अनुसार पाॅइंट टू पाॅईंट किया जायेगा ।
पश्चिम रेलवे पर जिन रेल मार्गों पर ये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, वे है :

1- अहमदाबाद से संकरेल,
2- बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना,नई दिल्ली
3- बांद्रा टर्मिनस से मुज्जफरपुर /दरभंगा
4- कांकरिया से कटक
5- कांकरिया से जयपुर दिल्ली व चंडीगढ़/लुधियाना
6- करमबेली से चांगसेरी ( गुवाहाटी)

इनमें खाने का तेल, मसाले ,किराने का सामान मिल्क प्रोडक्ट और बिस्किट इत्यादि शामिल हैं।इसके अतिरिक्त निम्न मार्गों पर संभावित पार्सल कार्गो ट्रेनों के संचालन पर भी विचार चल रहा है, जिन पर वीपी रेक के लिए इंडेंट पाइपलाइन में हैं :-

1- दहानु रोड से बाड़ी ब्राह्मण
2-कांकरिया से संकरेल
3 कांकरिया से न्यू जलपाईगुडी

संभावित मार्ग जिन पर इन‌ ट्रेनों के लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट कॉल किए जा सकते हैं :-

1- कांकरिया से आगरा,कानपुर, लखनऊ, वाराणसी
2- कांकरिया से जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ , लुधियाना
3- करमबेली से न्यू जलपाईगुडी, आज़रा चांगसिरी
4- दहानुरोड से धूपगुडी

निम्न संभावित मार्ग जिन पर विचार किया जा रहा है और यदि स्थानीय प्रशासन ओरिजीनेटिंग व टर्मिनेटिंग स्टेशनों के लिए लोकल ट्रकों व लेबर मूवमेंट लिए अनुमति देता है । इस संबंध में व्यापारियों के साथ चर्चा प्रगति पर है। पश्चिम रेल प्रशासन सभी से अपील करता है कि आइए कोरोना (कोविद 19) के ख़िलाफ़ इस जंग में हम सब मिलकर मुक़ाबला करें ।