Khaltmaagiin Battulga, President ofMongolia

sunil parashar
भारत हमारा पुराना दोस्त है  – मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर है। इसी यात्रा के दौरान वो संदीप मारवाह से भी मिले और उनके कार्यो की सराहना की, इंडो मंगोलियाई फिल्म और सांस्कृतिक फोरम की संरक्षकता को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा की मैं भारत और मंगोलिया के बीच संबंधों को विकसित करने व बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए संदीप मारवाह को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा की ‘मैं भारत की राजकीय यात्रा पर आकर बहुत खुश हूं, भारत के साथ हमारे सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं।मंगोलिया के राजदूत गोंचिग गैंबोल्ड ने इस कार्यक्रम का समन्वय और संचालन किया। अखिलेश मिश्रा महानिदेशक आईसीसीआर, मंगोलियाई राष्ट्रीय फिल्म आयोग के अध्यक्ष ओरगिल मखान, मंगोलिया के रोड एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट मिनिस्टर एख ऍमगलन ब्यामबसूरेन, ग्रेट हुरल राज्य के सदस्य  अंडरमा बतबयार  भी वहां उपस्थित रहे। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा कि मंगोलिया एक शांति प्रिय देश है और उनसे हमेशा ही हमारे अच्छे सम्बन्ध रहे है, मेरे लिए यह ख़ुशी की बात होगी की वो फिल्म और संस्कृति के लिए एक दुसरे का सहयोग करे तभी दो देशो के रिश्ते और भी ज्यादा प्रगाढ़ हो सकते है। 

India is our old friend-  Khaltmaagiin Battulga, President of Mongolia

Chief Scout for India Dr. Sandeep Marwah also Chair for Indo Mongolian Film and Cultural Forum appreciated by H.E. Khaltmaagiin Battulga the President of Mongolia for his deep interest in promoting relations between two countries through art and culture here at New Delhi. “I am humbled to present the Chief Patronship of Indo Mongolian Film and Cultural Forum to H.E. Khaltmaagiin Battulha the President of Mongolia. We need your blessings to move further in a big way,” said Dr. Sandeep Marwah while presenting the memento to the President.

“I am pleased to note the activities of Indo Mongolian Film and Cultural Forum and congratulate Dr. Sandeep Marwah for his efforts in developing and promoting relation between India and Mongolia. I wish him all the success,” said H.E. Khaltmaagiin Battulga accepting the Patronship of the Forum.

H.E. Gonchig Ganbold Ambassador of Mongolia to India coordinated and conducted the event. Akhilesh Mishra Director General ICCR, Orgil Makhaan President of Mongolian National Film Commission, Enkh Amgalan Byambasuren Minister of Road and Transport Development of Mongolia, Undarmaa Batbayar Member of the State Great Hural were also present there.