हितेन शुक्ला, गुजरात.
घूमना फिरना किसे पसंद नहीं है और अगर आपका येघूमना ऐसी जगह का हो जो बहुत ही सुन्दर,अद्भुत, अकल्पनीय,
हिमखडों से घिरी,आसमान छूते शैल शिखरो से भरीऔर साहस से भरी हो तो कोई क्यों नहींजाना चाहेगा.
अहमदाबाद के मणिनगर में रहने वाले देवेन शुक्ला और उनके ६ दोस्त (जेकी,पूजन,ध्रुवेश,सुतीर्थ,पौमिल और धवल) का ग्रुप हमेशा ऐसी जगहों पर जाना पसंद करता है जो कुछ अलग हो। और इसबार कुछ ऐसा ही किया, इस बार उन्होंने लाहौल स्पीती घाटी हिमाचलप्रदेश बाइक के द्वारा जाने का प्लान बनाया और पूरी तैयारी के साथ निकल पड़े रास्ते मे आने वाली कइ मुश्केलिया आने वाली कइ मुश्केलिया और आफते का सामना करते हुए करीब १४०० किलोमीटर ५ राज्यों (राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश) कासफर करके लाहौल स्पीती घाटी,पहोचे.