आधुनिक तकनीक से लैस हुआ मलिक रेडिक्स हेल्थकेअर

दिल्ली – मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर पूर्वी दिल्ली के लोगों को काफी वर्षों से उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है और आज इन्होंने अपने हॉस्पिटल को 80 बेड का बना कर एक और अध्याय जोड़ दिया। इस हॉस्पिटल का नवनिर्माण देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और जिस तरह से इन्होंने अपने हॉस्पिटल को नयी तकनीक वाली मशीनों से जोड़ा है उससे मरीजों को उच्च स्तर का इलाज मिलेगा, यह कहना था भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का जो मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर के 80 बेड हास्पिटल का उदघाटन करने पंहुचे। इस अवसर पर दिल्ली की जानी मानी हस्तियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा॰ अशोक वालिया, पूर्व पुलिस कमीशनर भीम सेन बस्सी, जाइंट कमीश्नर ऑफ पुलिस अजय चौधरी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर के चेयरमैन डा॰ रवि मलिक ने कहा हमने अपने हॉस्पिटल में नये विभाग भी शुरू किये हैं जिसमें डेंटल, आई.वी.एफ, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, री क्नस्ट्रशन सर्जरी प्रमुख है। यह सभी विभाग आज की नवीनतम तकनीकों से लेस है। उन्होंने आगे बताया कि हमने बच्चों के लिए भी बेड ज्यादा कर दिए है साथ ही आईसीयू में भी बेड की संख्या को बढ़ा दिया है। डा॰ रेनू मलिक ने कहा कि हमने बढ़ते हुए स्ट्रेस व भाग दौड़ भरी जिंदगी की वजह से महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कते आ रही है इसलिए हमने आई.वी.एफ विभाग को पूरी तरह आधुनिक रूप दिया है ताकि यहां आने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही लेबर रूम में भी बदलाव किए है। हमने अपने यहां ऑपरेशन थियेटर को भी और ज्यादा आधुनिक उपकरणों से लेस कर दिया है। डेंटल विभाग की प्रमुख डा॰ श्रुति मलिक ने कहा हमारे यहां जर्मनी की आधुनिक मशीने लगी है जिससे दांतो का इलाज बिना दर्द के किया जाता है।