केन्द्री मंत्री जनरल वीके सिंह ने कम्पनी का निरीक्षण किया और पौध रोपण किया

गाजियाबाद। केन्द्रीय मंत्री व सांसद जनरल वी.के. सिंह ने शुक्रवार को डासना स्थित कोका कोला बैवरीज कंपनी का निरीक्षण कर कंपनी प्रबंध तंत्र व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जाना और उसके बाद कंपनी के विजिटर रजिस्टर में अपने विचार भी दर्ज किए। इस दौरान सभी के साथ मिलकर सांसद ने कंपनी परिसर में पौधारोपण किया। वे इस निरीक्षण से संतुष्ट नजर आए।
सुबह के समय कोका कोला कंपनी पहुंचे जनरल वीके सिंह का सबसे पहले कंपनी के प्रबंध तंत्र ने अभिनन्दन किया। इसके बाद प्रबंध तंत्र के साथ मिलकर उन्होंने प्लांट के कामकाज का निरीक्षण किया। प्रबंध तंत्र ने बताया कि वर्तमान में कोका कोला के 4000  डिस्ट्रीब्यूटर और दो मिलियन रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी अपने पेय पदार्थ को बेहद गुणवत्ता के साथ बनाती है। पर्यावरण संतुलन के मद्देनजर बैंगलोर मे कंपनी का पहला प्लास्टिक रिसाइकिल प्रोजेक्ट लांच हो चुका है। श्री सिंह ने इस दौरान कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों से खुलकर बातचीत की और उनको मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री कोका कोला कंपनी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कंपनी के विजिटर रजिस्टर में अपने विचार दर्ज करते हुए कहा कि कंपनी में उनका यह निरीक्षण संतोषजनक रहा। कंपनी की तरफ से कर्मंचारियों का पूरा ख्याल रखा जाता है और आगे भी यह कंपनी प्रगति करती रहेगी, ऐसी उम्मीद है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने कोका कोला कंपनी के परिसर में प्रबंध तंत्र तथा कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।