जनता ने भाजपा के जुमले पर मतदान रूपी हमला कर 2019 का दिया संकेत – चन्द्रमणि पाण्डेय

हर्रेया , जनपद बस्ती उत्तरप्रदेश – युपी कैराना लोकसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्यासी के भारी मतों के जीत से कैराना ही नहीं समूचे सूबे के रालोद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहरदौड पडी इसी क्रम में बस्ती जनपद में भी रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में रजिस्ट्री चौराहा हर्रैया में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशियां मनाई उप चुनाव में कैराना सहित देश के सभी लगभग सभी लोकसभा  उपचुनावों में विपक्ष की जीत को किसी दल जाति धर्म नहीं.अपितु हिन्दुस्तान के एक सौ सैंतिस करोड जनता की जीत बताते हुए रालोद प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा के झूठे विकास के जुमले को मतदान रूपी हमले से विफल कर जनता ने बता दिया कि हमें वादा नहीं नेक ईरादा चाहिए हमें जिन्ना नहीं गन्ने का दाम चाहिए हमें हिंदू मुसलमान नहीं सुखी किसान नौजवान चाहिए आज के सभी नतीजों में सरवाधिक मतों से रालोद प्रत्यासी को जिताकर जनता ने एक बार पुनः स्व.चौ.चरण सिंह की नीतियों में आस्था प्रकट की है निश्चित पश्चिम से रालोद का जादू पूर्व तक छायेगा आने वाले दिनों में रालोद बस्ती में भी परचम लहरायेगा गोरखपुर फूलपुर के बाद कैराना नूरपुर में भी भाजपा की असफलता पर तंज कसते हुए उन्होने कहा युपी सदा परिवर्तनकारी रहा है राम ,कृष्ण, कबीर, के अलावां गुजरातवासियों के आराध्य स्वामी नरायण यहीं से रहे हैं युपी 75 सीट देकर ताज दे कसता है तो 75सीट छीनकर ताज ले भी सकता है जनतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है इस अवसर पर राम निरंजन वर्मा , देवी प्रसाद पाण्डेय, घनश्याम शुक्ल, संदीप सिंह, रामजतन वर्मा , राणा सिंह , राजेश सिंह , अजय सिंह , जगदीश सिंह ,मो.नसीम, मो.नईम ,मो.मुर्सलीन, मो.रज्जाक , मो.लतीफ , मो.असरफ, सरफराज अकबर , राघवेन्द्र प्रताप वर्मा , अमित सिंह, रघुनाथ पाण्डेय ,अतुल पाण्डेय, विवेक पाण्डेय ,नवीन पाण्डेय, बृजेश यादव, साहबदीन, विनोद वर्मा,  दीपक तिवारी,  पंकज पाण्डेय ,श्यामनरायण सिंह सहित विभिन्न दलों के सैकडों पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे ।