IPL: कोहली के लिए अब भी है चांस

क्रिस लिन (नाबाद 62) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मौजूदा आईपीएल के 29वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया.

रविवार को टॉस हारकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 68 रनों की मदद से 175/4 रन बनाए. कोलकाता ने 5 गेंदे शेष रहते ही 4 विकेट पर 176 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. केकेआर की 8 मैचों में यह चौथी जीत रही, जबकि आरसीबी को 7 मैचों में 5वीं हार का सामना करना पड़ा.

आरसीबी अंक तालिका में फिलहाल 7वें स्थान पर है. वह अब भी अंतिम-4 (प्लेऑफ) में पहुंच सकती है. इसके लिए उसे बाकी बचे हुए अपने 7 मैचों में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे. मालूम हो कि आरसीबी ने आईपीएल 2011 के अपने चार शुरुआती मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच जीता था और अगला मैच रद्द हो गया था. इसके बाद आरसीबी ने लगातार 7 मुकाबले जीते थे. आखिरकार वह उस सीजन के फाइनल तक जा पहुंची थी. लेकिन, फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 58 रनों से हराकर उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.