एवेंजर्स साल की सबसे बड़ी ओपनर

इस शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर ने बॉलीवुड फिल्मों की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने पद्मावत और बागी जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहले दिन 31.30 करोड़ रुपए (नेट बॉक्स ऑफि‍स कलेक्शन) की कमाई की है. जबकि फिल्म की कुल कमाई 40.13 करोड़ रुपए है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, एवेंजर्स के ओपनिंग डे का कलेक्शन अंग्रेजी और डब दोनों को मिलाकर करीब 31 करोड़ रहा. बता दें कि इस साल आई बॉलीवुड फिल्मों में ये सबसे ज्यादा है. बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़, पद्मावत ने 19 करोड़, पैडमैन ने 10.26 करोड़ और रेड ने 10.04 करोड़ रुपए कमाए थे. भारत में एवेंजर्स: इन्फीनिटी वॉर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जबकि ये बॉलीवुड फिल्में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थीं.

गुरुवार को हुए नाइट प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए.

इससे पहले आई मार्वल्स की फिल्म एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन ने 2.76 करोड़ डॉलर प्रिव्यू शो से कमाए थे. ‘एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर’ ने रिलीज से पहले बड़ी कमाई की है. इसके 20 लाख टिकट रिलीज से पहले ही बिक गए थे