पीआरएसआई का हीरक जयंती सम्हारोह धूम धाम से हुआ संपन्न

पब्लिक रिलेशन सोसिटी ऑफ़ इंडिया के हीरक जयंती के कार्यक्रम व 33वें पी आर दिवस पर शनिवार
को कोल्कता मे भव्य आयोजन किया गया इस मोके पर राज्य के विधुत मंत्री शोभन देव मुख्य आतिथि
रहे व उन्होंने अपने बातों मे कहा की हर किसी नेता व मंत्री को सफल पी आर होना जरुरी है क्यूंकि
जब भी सरकारें देश या राज्य की जनता को सरकारी विकासमूल के बारे मैं बताती है तो पी आर यानि
जन संपर्क की महतवपूर्ण भूमिका होती है और जिस भी मंत्रालय मे पी आर का महकमा मजबूत नहीं
होता वहां सभी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं |
कार्यक्रम मे एमएकेएयूटी तथा पीआरएसआई के बीच एक एमओयू पर समझोता किया गया एमएकेएयूटी
के कुलपति डॉ सेकत मैत्र तथा पीआरएसआई के कोल्कता अध्यक्ष सोमयाजित महापात्र ने समझोते पर
हस्ताक्षर कर विशवविध्यालय मे पी आर को लेके नए कोर्स शुरू करने की बात कही सोमयाजित महापात्र
ने कहा की देश भर मे संस्था के 60 वर्ष पुरे होने पर अलग अलग कार्यक्रम हो रहे हैं और संस्था जन
संपर्क को लेकर शिक्षा के छेत्र मे कार्य कर रही है कार्यक्रम मे 200 से भी ज्यादा आतिथि मोजूद थे और
कोल्कता की बड़ी बड़ी हस्तिय कार्यक्रम का हिस्सा बनी | कार्यक्रम मे कई मीडिया कर्मियों , जन संपर्क
मे कार्य करने वाले व्यक्तियों व कला छेत्र मे कार्य करने वाले दर्जन से भी ज्यादा लोगों को सम्मानित
भी किया गया |