शोपियां में सुरक्षाबलों इलाके में सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना पर आतंकी हमला हुआ है. सोमवार को यह आतंकी हमला कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना की एक टुकड़ी के गश्त लगाने के दौरान हुआ.

शोपियां के कचदूरा में 34वीं राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग ऑफिसर की अगुवाई में सैन्य दलों की गश्ती के दौरान यह आतंकी हमला हुआ. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है, फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और सघन खोज अभियान की जा रही है.

आतंकी हमले को लेकर शोपियां के एसएसपी श्रीराम अंबारकर ने पुष्टि की और कहा कि पुलिस जांच में जुटी है. शोपियां जिले के एक गांव में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर इलाके की घेराबंदी की.

इस महीने की शुरुआत में शोपियां जिले में चेक पोस्ट के पास हुए एक आतंकी हमले में एक आतंकवादी समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी. खबरों के अनुसार, एक संयुक्त मोबाइल व्हिकल चेक पोस्ट (एमवीसीपी) के पास पोहन पर उस समय हमला कर दिया गया जब सुरक्षा बलों ने शोपियां में एक कार को रुकने का इशार किया, लेकिन वह नहीं रुकी. सेना ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक आतंकी मारा गया था.