बहुप्रतिक्षित खेड़ा गुजराडी सडक मार्ग परियोजना का शुभारंभ 4 मार्च की उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल बैठक कर, किया गया है। दोनों ग्राम सभा खेड़ा मल्ला खेड़ा तल्ला के वासी प्रवासी बडी संख्या में शामिल हुए और सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं का आकलन कर उनका समाधान किया गया। जिसे एक स्वर में सभी का समर्थन मिला। दिनांक 7 मार्च 2018 को भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। माननीया विधायिका जी, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट जी द्वारा भरपूर सहयोग मिला। गाँव से श्री मनोज कुकरेती जी,श्री हरीश कुकरेती जी,श्री विनोद कुकरेती जी, श्री सुभाष सेमवाल जी, श्री कन्हैयालाल सेमवाल जी, श्री कृष्णा असवाल जी, श्री यशपाल असवाल जी एवं अन्य बन्धु और प्रवासी बन्धु इस अवसर पर उपस्थित थे।