नाबार्ड ने सौर ऊर्जा को अपनाया – अपने परिसर को सौर ऊर्जा संचालित करने के लिए किया समझौता

नई दिल्ली: हरित भविष्य के प्रति अपनी वचनबद्धता को पुष्ट करते हुए, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने आज देश भर में अपने सभी कार्यालयों के परिसर में रूफ-टॉप सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। श्री हर्ष कुमार भंवला, अध्यक्ष, नाबार्ड तथा जितेंद्र नाथ स्वेन, एमडी, एसईसीआई की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
उम्मीद की जा रही है कि इस उपक्रम के माध्यम से संस्थान के उपभोग हेतु 4 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न की जा सकेगी। अधिशेष बिजली उत्पादन की स्थिति में इसकी आपूर्ति डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) को की जाएगी। यह कदम नाबार्ड और केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के मौजूदा प्रयासों के अनुरूप है।