पद्मावत फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद करणी सेना का उग्र प्रदर्शन और बयानबाजी जारी है. गुरुवार को देशभर में हिंसा भड़काने के बाद अब इस संगठन ने सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी को धमकी दी है. सुखदेव सिंह ने बयान दिया है कि वह प्रसून जोशी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे.
गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. SC ने 4 राज्यों में फिल्म पर लगाए गए बैन को असंवैधानिक बताया है. साथ ही राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था संभालने को कहा है.
चित्तौड़गढ़ में हुआ पद्मावती की रिलीज का विरोध, दीपिका के डांस से हैं खफा
सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पद्मावत को मिले सर्टिफेकट को अवैध बताने की मांग की हई थी. वकील मनोहर लाल शर्मा ने ये याचिका दाखिल की थी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा- सुप्रीम कोर्ट को संवैधानिक कोर्ट की तरह काम करना है. कल के अपने अंतरिम आदेश में ही अदालत ने स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी राज्य पद्मावत की स्क्रीनिंग रोक नहीं सकता.
1826 महिलाओं की जौहर की धमकी
गुरूवार को करणी सेना के प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा है कि 24 जनवरी को राजपूत महिलाएं चित्तौड़गढ़ में जौहर करेंगी. अभी तक जौहर के लिए 1826 महिलाएं राजी हुई हैं. ये जौहर फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ की सर्व समाज समिति और श्रीराजपूत करणी सेना कराएगी. दूसरी ओर करणी सेना ने लोगों से सिनेमाघरों पर कर्फ्यू लगाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकती. राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने जा रहे हैं.
देशभर में करणी सेना की हिंसा
दूसरी ओर बिहार में राजपूत समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की है. गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सिनेमा हॉल में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. अहमदाबाद में भी राजपूत समाज ने हाईवे पर आगजनी की. बिहार में जेडीयू प्रवक्ता ने फिल्म बैन की मांग की. मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को फाड़ा और सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म के विरोध में नारेबाजी की.
सुप्रीम फैसलाः किसी राज्य में बैन नहीं होगी पद्मावत, सरकारें संभालें कानून व्यवस्था
तीन भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.