स्कूली बच्चों ने उत्साह से मनाया गया खेल दिवस

पश्चिमी दिल्ली – हस्तसाल गाँव स्थित पूजा पब्लिक स्कूल में खेल दिवस बहुत ही उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगड़ में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक पुनीत बजाज व निष्ठा बजाज ने बच्चों को सबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ खेलो पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। खेलों से हमें स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ अनुशासन में रहने की भी प्रेरणा मिलती है। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी पूरा ध्यान देना चाहिए। खेलो से ही बच्चे स्वस्थ होंगे और स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। श्रीमती पूजा कालरा ने खेल दिवस का संचालन किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिकाओं रजनी, कीर्ति, सीमा, विनीता, नीतू, दिव्या का पूर्ण सहयोग रहा