प्रधानमंत्री की बात को सार्थक करने में लगे हुए है दिव्यांग डॉ गौतम पाल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र   मोदी  ने  27 मार्च 2016 को ‘ मन की बात ‘के कार्यक्रम देशवासियों से अपील की थी की,देश मे  फीफा अंडर 17 विश्वकप होने वाला है। यदि  फुटबॉल गाँव ,गाँव गली ,गली तक पहुँचेंगी तो देश मे फुटबॉल का माहौल बनेगा। उसी दिन से दिव्यांग डॉ0 गौतम पाल ने आपकी मन की बात को पूरा करने के लिए रात दिन एक कर दिए। डॉ0 गौतम ने बैशाखी को अपना सहारा नही अपना साथी बनाकर मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा, हापुड़, दिल्ली,आगरा,लखनऊ,गोरखपुर,महाराजगंज,वाराणसी, मुज़फ्फरनगर,रुड़की,हरिद्वार,ऋषिकेश,देहरादून,मंसूरी, ग्वालियर,नेपाल,आदि के स्कूल, गांव,कस्बो मे जाकर  फुटबॉल वितरित कर फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप व् मिशन एलेवन मिलियन का प्रचार प्रसार किया। आज डॉ0 गौतम पाल के हौसलों को हर को सरहा रहा है।गौतम ने  अपने दम पर फुटबॉल को भारत मे लाखों युवाओ तक पहुँचाया है। व् देश मे फ़ुटबॉल का माहौल बनाया है।और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की मन की बात पूरा किया