गाड़ी पर कुत्ते को पेशाब करने से रोका तो कार ड्राइवर का जबड़ा ही तोड़ डाला

 

इंदिरापुरम। कोतवाली की प्रहलादगढ़ी चौकी क्षेत्र में कार चालक को कुत्ते का गाड़ी पर पेशाब करने से रोकना भारी पड़ गया। आरोप है कि वसुंधरा के व्यक्ति ने विरोध करने पर चालक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। हमले में उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दस दिन में सर्जरी के बाद घर भेज दिया। उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वसुंधरा सेक्टर-13 में रहने वाले विनोद प्रसाद गौड़ प्राइवेट गाड़ी चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि 26 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे वह रोजाना की तरह रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे। तभी पास की सोसायटी से सुधीर मजूमदार नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा और कुत्ता घुमाने के दौरान उनकी गाड़ी पर पेशाब कराने लगा। उन्होंने सुधीर से इस पर एतराज जताया तो वह भड़क गया और गाली-गलौज व मारने की धमकी देने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने कई बार हमला किया, जिसमें उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया।

इससे पहले उनकी पत्नी ने इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकता पर घायल का इलाज करने की बात कही। बुधवार को वह अस्पताल से भांजे और अन्य लोगों के साथ इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी से मिले। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज चेक करके साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।