अयोध्या में प्रभू श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही हैं और पूरे देश में जश्न शुरू हो गया है… राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही हैं और रामलला की नगरी सज-धजकर तैयार हो रही है… वहीं, राम मंदिर उद्घाटन से पहले देश के साथ साथ विदेशों से भी उपहार भेजे जा रहे हैं और भगवान राम के ससुराल से काफी उपहार भेजे जा रहे हैं… इससे पहले, नेपाल ने भारत के सामने जनकपुर से अयोध्या तक लिंक रोड बनाने का भी प्रस्ताव रखा था… मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां सहित विशेष स्मृति चिन्ह अयोध्या भेजेगा… नेपाल से 1100 थाल में कपड़ों के साथ साथ फल, मेवा और मिठाइयां भेजे जाने वाले हैं… नेपाल के माई रिपब्लिका अखबार ने बताया है, कि स्मृति चिन्ह वितरित करने के लिए जनकपुरधाम-अयोध्याधाम यात्रा की जाएगी… रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल से 51 तरह की अलग अलग मिठाइयां भेजी जाने वाली हैं, जो चांदी की बर्तन में रखे गये होंगे… वहीं, जानकी मंदिर के संयुक्त महंत रामरोशन दास वैष्णव ने कहा, कि 18 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा 20 जनवरी को अयोध्या में समाप्त होगी और स्मृति चिन्ह उसी दिन श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे…