सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम, जानें क्या है लॉरेंस गैंग से कनेक्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याूकांड मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है… दरअसल लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास गैंगस्टर रोहित गोदारा पूरे राजस्थान में अपने रंगदारी का साम्राज्य कायम रखना चाहता था… गोदारा लारेंस की स्टाइल में अपराध करवाने में माहिर है… बताया जाता है कि 19 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला रोहित गोदारा अब राजस्थान का नंबर वन गैंगस्टर बन गया है… जानकारी के अनुसार बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव का रहने वाला 19 साल का लड़का रोहित गोदारा इतनी तेजी से अपराध की दुनिया में कदम रखेगा… इससे परिवार भी बेखबर था… खुद के नाम की ठसक और आसान रास्ते से पैसा कमाने की चाहत उसे अपराध की दुनिया की तरफ खींच ले गई… पहले छोटे-छोटे अपराध किए, जिनमें किसी को धमकी देना, विवादित प्रॉपर्टी पर कब्जा करना और छुड़वाना उसे आसान काम लगा और वो इस काले धंधे पर चल पड़ा… लेकिन, इन मामलों में वो जेल की सलाखों के पीछे भी जाता रहा… सूत्रों के मुताबिक 2010 के आसपास उसने आपराधिक मामलों को अंजाम देना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से वो लगभग 18 बार जेल जा चुका था… राजस्थान में तेजी से रोहित गोदारा ने अपने गैंग को बनाना और बढ़ाना शुरू किया…