तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन के कोच में लगी आग, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे में शनिवार को आग लग गई… यहां रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई, जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है… वहीं, 20 यात्री घायल हुए हैं… मरने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के हैं, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे… एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था, जो 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चला था… दक्षिण रेलवे के बयान के अनुसार, 17 अगस्त को लखनऊ से चले एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था और आज सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा… पार्टी कोच को ट्रेन से अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था, जहां सुबह 5.15 बजे इसमें आग लग गई… दक्षिण रेलवे के मुताबिक, कोच के अंदर अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी… मदुरै की जिला कलेक्टर संगीता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मदुरै स्टेशन पर खड़े एक कोच में आग लग गई… कोच में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे… वहीं, दक्षिण रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्राइवेट पार्टी कोच में सवार यात्रियों ने अवैध रूप से सिलिंडर रखा था, जो आग लगने की वजह बना…