गुलाम नबी आजाद के हिंदू वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कह डाली ये बात

गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर केंद्र शासित प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है… आजाद के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्हें यह बात अब इस समय क्यों उठानी पड़ी है… अब्दुल्ला ने और क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते हैं… गुलाम नबी आजाद के बयान पर केंद्र शासित प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. आजाद के बयान पर एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्हें यह बात अब इस समय क्यों उठानी पड़ी है. इस्लाम बहुत अच्छी चीजों को लेकर आया, खुद लोगों ने इसे अपनाया… नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने खुद ही बौद्ध धर्म अपनाया. लोगों ने स्वयं धर्म परिवर्तन किया. देश में धर्मांतरित लोगों का एक लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज में लोगों को उच्च ब्राह्मण और निम्न ब्राह्मण के स्तर पर विभाजित किया गया… उन्होंने कहा कि ऐसे में जब इस्लाम आया तो वह अपने साथ बहुत सारी अच्छी चीजें लेकर आया. इस्लाम के आने पर क्या हुआ. लोगों को लगा कि उनके यहां कोई सुविधा नहीं है. काफी अंतर है. जबकि इस्लाम में कोई अंतर नहीं दिखा, ऐसे में लोगों ने खुद को अपनी मर्जी से इस्लाम में परिवर्तित कर लिया.