छत्तीसगढ़ के CM के खिलाफ BJP ने पाटन सीट से उनके भतीजे विजय बघेल को उतारा मैदान में

बीजेपी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है… इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट की है… भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं… जहां बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है… दरअसल, विजय बघेल दुर्ग से सांसद हैं और सीएम भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं… 2008 में पाटन विधानसभा सीट से उन्होंने एक बार जीत हासिल की थी… 2013 से बीजेपी वहां जीत के लिए संघर्ष कर रही है… हालांकि दो चुनावों में हार का अंतर बहुत कम रहा है… ऐसे में बीजेपी ने भूपेश बघेल को घेरने के लिए विजय बघेल को मैदान में उतारा है… वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ मोतीलाल साहू को उतारा था… इस चुनाव में भूपेश बघेल को 84352 वोट मिले थे… जबकि बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल साहू को 56875 मिले थे… जीत का अंतर काफी बड़ा था… वहीं, 2013 में भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में विजय बघेल थे… तब भूपेश बघेल को मामूली अंतर से जीत हुई थी… भूपेश बघेल को 2013 में 68185 और विजय बघेल को 58842 वोट मिले थे… भूपेश बघेल महज 10 हजार वोट से चुनाव जीत पाए थे… वहीं, 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को मात दी थी…