UP में शहरों का नाम बदलने की कवायद जारी, अब इन नामों से जाने जाएंगे Mainpuri और Aligarh

उत्तर प्रदेश के जिलों में भाजपा की सरकार बनने के बाद से जिलों के नाम परिवर्तन की योजना तैयार होने लगी है… इलाहाबाद और अयोध्या का नाम बदले जाने के बाद अब मैनपुरी, अलीगढ़ और फीरोजाबाद का भी नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है… अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की मांग लंबे समय से की जा रही है… विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के जन प्रतिनिधि कई बार मांग को प्रदेश स्तर तक उठा चुके हैं… फीरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब मैनपुरी का नाम मयन नगरी और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दोनों जिलों के जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सोमवार को रखा गया… सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया… अब प्रस्तावों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा… इसके बाद अब वहां से ही आगे की कार्यवाही होने का प्रविधान है…