मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग को लगभग 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया… इस आग को लेकर कहा जा रहा है कि ये एसी में ब्लास्ट होने की वजह से लगी थी… बता दें कि सतपुड़ा भवन में मध्य प्रदेश सरकार के कई ऑफिस भी थे… जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़ा किया है… ये पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, कब – कब क्या हुआ क्या एक्शन लिया गया जानते हैं… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल शाम को जब कर्मचारी अपने- अपने काम में व्यस्त थे उसी दौरान सतपुड़ा भवन के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई… देखते ही देखते इस आग ने विकराल रुप धारण कर लिया… आग लगने की वजह से पूरे बिल्डिंग में भगदड़ मच गई, लोगों में डर का माहौल खड़ा हो गया धीरे- धीरे ये चौथे फ्लोर पर आग फैल गई आग की वजह से बिल्डिंग में लगी एसी फटने लगी, जिसके बाद करीब 50- 60 दमकल की गाड़ियां 300 टैंकर दो एफबी सहित विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 घंटे बाद आग पर काबू पाया… सतपुड़ा भवन में लगी आग की वजह से बताया जा रहा है कि सरकारी विभाग की लगभग 12 हजार फाइलें जलकर राख हो गई है… तीसरे फ्लोर को लेकर कहा जा रहा है कि यहां पर बजट, हॅास्टल और प्रस्ताव से जुड़ी फाइलें थी…