कांग्रेस से अलग होंगे सचिन पायलट, 11 जून को नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

राजस्थान में दो साल से जारी राजनीतिक उठापटक नई दिशा में जा सकती है… सूत्रों के मुताबिक, हाई कमान के हस्तक्षेप के बावजूद सचिन पायलट संतुष्ट नहीं हैं और अब वह अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं… चर्चाओं के मुताबिक, राजस्थान में दो नई पार्टियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इसमें से एक पार्टी का नाम ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ है… अगर सचिन पायलट यह कदम उठाते हैं तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर नुकसान हो सकता है… हाल ही में पार्टी हाई कमान के नेताओं ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लंबी मीटिंग की थी… मीटिंग के बाद के सी वेणुगोपाल ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि अब सबकुछ ठीक हो गया है… हालांकि, दो दिन में ही इस दावे की पोल खुलने लगी… सचिन पायलट ने बयान दिया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा… वहीं, अशोक गहलोत के रुख से भी ऐसा ही लगा कि दोनों नेता साथ आने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं… सचिन पायलट ने जब राजस्थान में अपनी पदयात्रा शुरू की, उसी वक्त कहा जा रहा था कि वह अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं…