यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधक? रूस के दावे पर भारत ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की… पीएम मोदी और पुतिन की बातचीत के ठीक बाद रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया… रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमारी सेना कीव और खारकीव से भारतीय छात्रों को निकालने में पूरी मदद कर रही है, लेकिन यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है… रूस ने दावा किया कि यूक्रेन अब भारतीय छात्रों को ढाल बना रहा है… वहां भारतीय छात्रों को रोक लिया गया है… रूस ने कहा कि भारतीयों को खारकीव से निकालने की कोशिश की जा रही है… इस बीच रूसी दावे के बाद यूक्रेन की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है… यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर भारत समेत उन देशों से आह्वान किया है कि वे अपने छात्रों को निकालने के लिए एक कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें… यूक्रेन ने भारत, पाकिस्तान, चीन से आह्वान किया है कि वे रूसी आक्रमण के कारण खारकीव और सूमी समेत अन्य शहरों में फंसे अपने छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें… गौरतलब है कि भारत की ओर से रूस से ये मांग की गई थी कि वे भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने में मदद करें…