अंजना वेलफेयर सोसाइटी के दिव्यांग छात्रों ने आगरा के ताज महोत्सव में प्रस्तुति दी

अंजना वेलफेयर सोसाइटी के दिव्यांग छात्रों ने आगरा के ताज महोत्सव में प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति में उन्होंने शास्त्रीय रागों पर आधारित प्रस्तुति दी ,जिसे पहले एक प्रार्थना से शुरू किया गया और तराना एवं भजन मेरे राम पर समाप्त किया गया।
अंजना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ ने कहा यह वह बच्चे हैं जिनको हमने संस्था के आधार पर अडॉप्ट किया है ,स्कॉलरशिप देने के लिए आगे की संगीत नृत्य की शिक्षा को देने के लिए डिप्लोमा, डिग्री के साथ साथ ही साथ उन्हें मंच देने की कोशिश है संस्था वर्कशॉप कराकर ऐसे छात्रों को चुनती है एवं देश भर से ऐसे चुनिंदा छात्रों को गुरुजनों से शिक्षा दिलाई जाती है ।
उसके बाद देशभर में होने वाले महोत्सव एवं संस्था के द्वारा आयोजित मासिक महोत्सव में उनको प्रस्तुति को देने का मौका एवं जीवन यापन के लिए रास्ते बनाए जाते हैं 10 वर्षों से निरंतर संस्था आपने तो भारत कला के माध्यम से बनाने की कोशिश में प्रयासरत है इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार लालतू, नितिन, सोम , ललित, जितेंद्र, नानु ने प्रस्तुति दी ।