इस Company में Shift खत्म होते ही Computer कहता है- अब घर जाओ

आज के समय में वर्किंग प्रोफेशनल्स के ये शिकायत बहुत ही आम है कि लंबे वर्किंग ऑवर्स के बीच उन्हें खुद के लिए टाइम ही नहीं मिलता है… अक्सर उन्हें अपने शिफ्ट के बाद भी घंटों कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है… कई बार उन्हें इस ओवरटाइम का पैसा मिलता है, तो वहीं कई बार इसके लिए कुछ भी नहीं मिलता है… यह आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत थका देता है… ऐसे में देश में ऐसी भी एक कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को 10 मिनट भी ओवरटाइम नहीं करने देती है… यहां तक कि इस कंपनी में शिफ्ट खत्म होने के बाद आपका कंप्यूटर खुद-ब-खुद बंद हो जाता है… इंदौर बेस्ड कंपनी सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स में कर्मचारियों को ओवरटाइम करने की मनाही है… इस कंपनी की एचआर स्पेशलिस्ट तन्वी खंडेलवाल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट कर बताया कि कंपनी में लोगों के वर्क लाइफ बैलेंस की कद्र की जाती है और अगर कर्मचारी शिफ्ट के बाद काम करते हैं, तो उनका शिफ्ट खुद से बंद हो जाता है… तन्वी ने एक फोटो शेयर की जिसमें बताया है कि कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद एक मैसेज जाता है, जिसमें लिखा है, “वार्निंग, आपका शिफ्ट खत्म हो चुका है… आपका सिस्टम 10 मिनट में शट डाउन हो जाएगा… प्लीज घर जाइए!”