जोशीमठ की तरह अब UP के अलीगढ़ में मकानों की छत, दीवारों में भी पड़ी दरार, दहशत में लोग

उत्तराखंड के जोशीमठ से जमीन धंसने की जो भयानक तस्वीरें आ रही हैं, वैसा ही कुछ यूपी के अलीगढ़ जनपद में भी देखने को मिल रहा है… जिले के कनवरीगंज स्थित फर्श मुहल्ले में इन दिनों कई परिवार डर के साए में जी रहे हैं… इसका कारण यह है कि उनके मकानों में दरारे आ रही हैं और जमीन धंस रही है… करीब दो दर्जन मकानों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और छत भी फट गई है… अब इन परिवारों को डर है कि कहीं उनके मकान एक दम से बैठ न जाए और उनके परिवार के ऊपर किसी तरह का संकट न आ जाये… दरअसल, कनवरीगंज इलाके में कई महीनों पहले सीवरेज का काम हुआ था… इस दौरान नगर निगम ने यहां पर खुदाई की थी और सीवरेज के लिए पाइप लाइन बिछाई थी… इसके बाद से ही मकानों में यह समस्या आनी शुरू हो चुकी है… वहीं अब लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं… लोगों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई के दौरान लापरवाही दिखाई और गढ्‌ढों को ठीक से नहीं भरा… जिसके कारण सीवरेज और पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रिस-रिस कर उनके मकानों की नींव में जा घुसा है… नींव में पानी भरने के कारण उनके मकान जमीन में धंसने लगे हैं और दीवार और छतों पर दरारें आ गई हैं…