घने कोहरे और ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के DM का आदेश, अब 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते ग्रेटर नोएडा के 1 से 12वीं तक के स्कूलों को 9 बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं… जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है… उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है… बता दें कि कोहरे के चलते कई स्कूली बसों के हादसे का शिकार होने की घटनाएं बीते दिनों सामने आई थीं… इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है… बताते चलें कि यूपी में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है… घने कोहरे से सड़कों पर गाड़ियां रेंगते हुए चलने लगी हैं… कई जगहों पर स्कूली वाहन हादसे का भी शिकार हुए हैं… ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने 22 दिसंबर से कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोलने का आदेश दिया है… इसके लिए सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं…