दिल्ली विश्वविद्यालय में “नेशनल कैरीकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज-2022” पर सेमिनार

विवेक शर्मा, नई दिल्ली, के शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक एवं विकासात्मक अध्ययन संस्थान के सहयोग से 12 नवंबर को “नेशनल कैरीकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज-2022” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर एनसीएफ़ संचालन समिति के सदस्य प्रोफेसर अनुराग मुख्य वक्ता होंगे तथा प्रोफेसर डी.के. सकलानी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे।
रजिस्ट्रार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डीन एवं एचओडी प्रोफेसर पंकज अरोड़ा और आईईडीएस के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप के जोशी के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस सेमिनार का उद्देश्य शिक्षाविदों, अध्यापकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के विचार-विमर्श करने और एनसीएफ फाउंडेशनल स्टेज 2022 को लागू करने के लिए सुझाव देना है।