मध्‍य प्रदेश के बैतूल में दर्दनाक हादसा, बस और कार की टक्कर से 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है… बैतूल के एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है… दुर्घटना की खबर मिलते ही बैतूल कलेक्टर और एसपी घटनास्थल का जायजा लेने और मृतकों के परिवार से मिलने फौरन मौके पर पहुंच गए… मृतकों में 2 मासूम बच्चे शामिल हैं… मारे गए सभी मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती जिले से मजदूरी करके टवेरा गाड़ी से बैतूल में अपने गाँव लौट रहे थे… झल्लार के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रही खाली यात्री बस से जा टकरायी… टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गयी… पल भर में चीख पुकार भी शांत हो गयी… क्योंकि मौके पर ही 11 मजदूर मारे जा चुके थे… ये हादसा बैतूल परतवाड़ा रोड पर झल्लार थाने के नजदीक हुआ… टक्कर इतनी भयानक थी कि टवेरा में सवार 10 मजदूरों और ड्राइवर सहित सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई… वहीं बस का ड्राइवर भी घायल हुआ जिसने पुलिस को बताया कि टवेरा चालक ने शायद नींद के झोंके में ग़लत दिशा से कार सीधे बस में टकरा दी…