Bangladesh के बाद अब भारत में तबाही मचा रहा तूफान सितरंग, असम के 83 गांव प्रभावित

असम में चक्रवात सितरंग के चलते स्थिति चिंताजनक बनी हुई है… यहां चक्रवात के कारण करीब 83 गांवों के 1100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं… चक्रवात के चलते हुई भारी बारिश में बड़ी तादाद में घरों को नुकसान पहुंचा है… असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक तूफान से अब तक 1146 लोग प्रभावित हुए हैं… अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चक्रवात के कारण करीब 325.501 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है… सोमवार रात आए चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के नगांव जिले के विभिन्न हिस्सों में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए… रिपोर्ट्स के अनुसार, तूफान के कारण मध्य असम जिले के कलियाबोर, बामुनि, सकमुथिया चाय बागान और बोरलीगांव क्षेत्रों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं… चक्रवात के चलते भारी तबाही के बीच राहत की खबर यह है कि, अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं दी गई है… प्रभावित गांव के मुखिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में अभी तक तूफान से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है… उन्होंने बताया कि कलियाबोर क्षेत्र में तूफान से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ उखड़ गए… प्रधान ने कहा, एक सरकारी ग्राम प्रधान के रूप में मैंने पूरे गांव का दौरा किया है और मैं अपने सर्कल अधिकारी को नुकसान की रिपोर्ट सौंपूंगा…