तुर्की में कोयला खदान में धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

तुर्की में एक कोयला खदान में हुए ब्लास्ट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग खदान में फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है… यह घटना शुक्रवार को काला सागर के किनारे बसे बार्टिन के अमासरा शहर की सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ… घटना के संबंध में गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग थे… वह रेस्क्यू ऑपरेशन में कॉर्डिनेशन के लिए अमासरा गए हुए थे… मंत्री ने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए… उन्होंने कहा कि अभी कितने लोग खदान में फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि उन 49 लोगों में से भी कई लोगों को निकाल लिया गया है… स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट में 22 लोग मारे गए… वहीं तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने बताया कि 8 लोगों की हालत गंभीर है… इस घटना को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बताया कि वह घटनास्थल पर जाएंगे और अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर देंगे…