पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बेशक यूएई समेत अन्य खाड़ी देशों की ओर से भारत को आपत्ति दर्ज कराई गई और तनाव का माहौल रहा, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं… हाल ही में एक खाड़ी देश से हिंदुओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है… रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के बाद जल्द ही यहां एक और देश में हिंदू मंदिर बनकर तैयार होगा… इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं… आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला… रिपोर्ट के मुताबिक, बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा ने बुधवार को राजधानी मनामा में स्वामी ब्रह्मविहारीदास और बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बहरीन में एक बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के निर्माण पर चर्चा की… इस मंदिर का निर्माण 1 फरवरी को बहरीन द्वारा भेंट की गई एक जमीन पर किया जाना है…