SDRF सेनानायक IPS पंकज चौधरी ने गरीब बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया और आगामी सत्र में स्कूल में दाखिले का भरोसा भी दिया… फिलहाल बच्चों के शिक्षा के लिए SDRF का एक जवान डेप्युट किया गया है जो इन सभी बच्चों को ऑफिस टाइम के बाद या ऑफिस टाइम से पहले पढ़ाएगा… जिसे लेकर बच्चों और परिजनों में खुशी देखने को मिली…
