Delhi को मिले नए LG, जानें कौन हैं विनय कुमार सक्सेना ?

देश की राजधानी दिल्ली को नया उपराज्यपाल मिल गया है… विनय कुमार सक्सेना को केंद्र सरकार ने नया एलजी बनाया है… राष्ट्रीय खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है… इससे पहले अनिल बैजल यहां के उपराज्यपाल थे… भारत सरकार ने अनिल बैजल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है… इसके बाद अपने आदेश में यह कहा कि अब यहां के अगले एलजी विनय कुमार सक्सेना होंगे… विनय कुमार सक्सेना का जन्म कानपुर के एक शिक्षित और प्रतिष्ठित कायस्थ परिवार में हुआ है… सक्सेना ने 1981 में कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और पायलट लाइसेंस भी लिया… सामाजिक और विविध क्षेत्रों में सक्सेना की नेतृत्व क्षमता बेहद उम्दा रही है… तकनीकी, कानूनी, सामाजिक और सांस्कृतिक कौशल से जुड़े कॉरपोरेट मामलों में उन्हें महारथ हासिल है… सक्सेना ने 1984 में जेके ग्रुप के साथ राजस्थान में एक सहायक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया…