LPG सिलेंडर में शराब रखकर करता था तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

बिहार में शराबबंदी कानून को काफी सख्‍ती से लागू करवाया जा रहा है… इसके बावजूद प्रदेश में दारू की तस्‍करी लगातार जारी है… तस्‍कर अनूठे तरीके अपनाकर शराब की खेप ग्राहकों तक पहुंचाने की जुगत में जुटे रहते हैं… इसी का एक नमूना पटना में सामने आया है… एक तस्‍कर एलपीजी सिलेंडर में शराब छुपाकर तस्‍करी कर रहा था… बताया जाता है कि आरोपी तस्‍कर इस तरह से कई महीनों से शराब की तस्‍करी कर रहा था… आखिरकार वह पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया… तस्‍करी के तरीके को देखकर पुलिस भी दंग रह गई… तस्‍करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है… जानकारी के अनुसार, शराब तस्‍कर की पहचान सोनपुर के सबलपुर निवासी भूषण कुमार के तौर पर की गई है… वह सबलपुर से नाव पर सवार हुआ था… उसने साइकिल पर गैस सिलेंडर लाद रखा था, जिसमें शराब की बोतलें रखी हुई थीं… भूषण कुमार जैसे ही कदमघाट पर पहुंचा, पीरबोहर थाना की पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी लेने लगी… पुलिस को पहले ही शराब तस्‍करी की गुप्‍त सूचना मिल गई थी… उसी के आधार पर कार्रवाई की गई… भूषण कुमार जिस रसोई गैस के सिलेंडर को ले जा रहा था, उसमें से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गई… इसके अलावा उसके झोले से भी 24 लीटर शराब मिली…