मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 8 पत्रकारों को थाने में निर्वस्त्र करने के मामले में शिवराज सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है… थाने में पत्रकारों और उसके अन्य साथियों के कपड़े उतरवाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए 2 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है… साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट भी तलब की है… एमपी सरकार ने यह एक्शन तब लिया जब एमपी के सीधी में अंडरवियर में खड़े पत्रकार और उसके अन्य साथियों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है… दरअसल, कुछ दिनों पहले धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर थाने में जुलूस निकाला गया… स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पत्रकार और अन्य के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया… इसके बाद अंडरवियर में फोटो वायरल हो गया… अब इस मामले को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लिया है… शिवराज सरकार ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा है… साथ ही सीधी के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं…