रूस ने यूक्रेन सीमा पर उतारे 1.30 लाख सैनिक , क्या हमला करेगा रूस ?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल गहरा गए हैं… यूक्रेन की सीमा पर रूस के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हो गए हैं… साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं… रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है… वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस हमला करने वाला है और इसके लिए 16 फरवरी का दिन तय है… वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पोस्ट में लिखा, “16 फरवरी रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का दिन होगा.” उधर, अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है… हालांकि, रूस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है… रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी… उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की थी… अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूक्रेन सीमा पर 1 लाख रूसी सैनिकों के तैनात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक डटे हुए हैं… इनमें से 1.12 लाख जवान सेना और 18 हजार जवान नौसेना और वायुसेना के हैं…