टीकाकरण पर सियासत तेज, केंद्र ने ‘कम वैक्सीनेशन’ को लेकर महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली को घेरा

एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है… डेली देश में केस सवा लाख को पार कर गए हैं… वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्यों और केंद्र के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है… वैक्सीन की शॉर्टेज की समस्या कई जगह देखने को मिल रही है… महाराष्ट्र के सतारा में जहां लाइनों में लगे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है वहीं वाराणसी में शॉर्टेज के कारण कई वैक्सीन सेंटर्स बंद करने पड़े हैं… इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाने वाले राज्यों को पत्र लिखा है… महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली को स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी योग्य लाभार्थियों के औसत से कम टीकाकरण को लेकर यह पत्र लिखा है… पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के प्रधान सचिवों को एक पत्र में अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव मनोहर अग्नानी ने उल्लेख किया है कि इन राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेश का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से नीचे है और इसमें सुधार की जरूरत है… भेज गिए पत्र में अपने-अपने राज्यों में कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रदर्शन को सुधारने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है… इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए मौजूदा टीकाकरण अभियान में आपके सतत सहयोग की जरूरत है..