कोरोना की तीसरी लहर का दिल्ली, महाराष्ट्र में खतरा,इन राज्यों में बढ़े ओमीक्रॉन केस

कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है… नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोरोना को रफ्तार दे दी है… जिससे देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है… और बीते 24 घंटे में देश में 13 हजार 154 नए मामले सामने आए… ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 43.1 फीसदी ज्यादा है… मंगलवार को देश में 9 हजार 195 मामले सामने आए थे… स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3 हजार 900 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर केरल रहा जहां 2 हजार 846 मामले आए. उसके बाद पश्चिम बंगाल 1,089, दिल्ली 923 और तमिलनाडु में 739 केस आए… देश के नए मामलों में 72 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं 5 राज्यों में सामने आए हैं… ये लगातार दूसरा दिन रहा जब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई… ये आंकड़ा इसलिए भी डराने वाला है क्योंकि 61 दिन बाद देश में इतने मामले दर्ज किए गए… इससे पहले 30 अक्टूबर को 14 हजार 313 केस आए थे… और पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की जान भी गई… इनमें सबसे ज्यादा 211 मौतें केरल में और महाराष्ट्र में 20 मौतें हुईं… देश में अब तक कोरोना से 4,80,860 लोगों की जान जा चुकी है…