अनिल देशमुख के बाद Ajit Pawar पर भी Income Tax का एक्शन, हजार करोड़ की संपत्ति को किया सीज

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी सीएम अजित पवार पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है… इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार की कई दर्ज प्रॉपर्टीज को जब्त करने का अस्थाई नोटिस जारी किया है… इसमें महाराष्ट्र की 27 प्रॉपर्टीज, गोवा का 250 करोड़ का रिसार्ट और 600 करोड़ की एक शुगर मिल शामिल है… इसमें दिल्ली की भी कुछ प्रॉपर्टीज शामिल हैं… ये संपत्तियां 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं… आईटी डिपार्टमेंट इससे पहले पवार के परिवार के कई सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी कर चुका है… जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें अजित पवार की बहनों की भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं… उस दौरान पवार के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया था… विभाग ने 7 अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी… इस दौरान आईटी ने अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा था… अब तक जिन संपत्तियों को सीज करने का आदेश दिया गया है उनमे 600 करोड़ मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री शामिल है… और साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट है… अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस, इसकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपए है… ‘निलय’ नाम से गोवा में बना 250 करोड़ रुपए का रिसॉर्ट शामिल है… इसके अलावा पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन भी इसमें शामिल हैं… इसकी मार्केट वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है…