गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध शुरू, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

गुरुग्राम में सेक्टर-47 के बाद अब सेक्टर-12 में भी खुले में नमाज पढ़ने का विरोध होने लगा है… शुक्रवार को सेक्टर-12 के चौक पर कुछ लोगों ने खुले में नमाज पढ़ने का विरोध किया… विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि नमाज पढ़ने वाले स्थानीय लोग नहीं हैं… कुछ बाहरी लोग यहां आकर नमाज पढ़ रहे हैं… यहां तैनात पुलिस ने विरोध करने वालों को आगे नहीं बढ़ने दिया… पुलिस की मौजूदगी में नमाज पढ़ी गई… बताया जा रहा है कि सेक्टर-12ए में खुले में नमाज पढ़ने का विरोध जताने के लिए 30 से 35 लोग इकट्ठे हो गए थे… विरोध करने वाले लोगों ने नारेबाजी भी की… विरोध की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया… इस मामले में ईस्ट राजीव नगर निवासी महिला कमलेश सैनी ने सेक्टर-14 थाना में शिकायत दी है… उनका आरोप है कि बीते कुछ समय से लोग खुले में नमाज पढ़ रहे हैं… ये लोग न तो राजीव नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं और ना ही गुरुग्राम गांव के हैं… ये बाहरी लोग हैं, जो यहां आकर नमाज पढ़ रहे हैं… शिकायतकर्ता ने मांग की कि इन लोगों की जांच होनी चाहिए… शिकायतकर्ता महिला ने यह भी कहा कि यदि अगले सप्ताह भी यहां नमाज पढ़ी गई तो स्थानीय लोग विरोध जताएंगे और माहौल खराब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी…