LIC का IPO आने से पहले चीन को रोकने के लिए भारत उठाने जा रहा ये कदम

भारत की बीमा क्षेत्र की लोकप्रिय कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को लेकर भारत सरकार विदेशी निवेश की मंजूरी के बारे में सोच-विचार कर रही है लेकिन चीन के निवेशकों को लेकर भारत सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है… दरअसल, एलआईसी का आईपीओ कुछ समय बाद आ सकता है और इस आईपीओ के शेयर में चीनी निवेश को रोकने के लिए भारत सरकार का पूरा फोकस है… गौरतलब है कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है… भारत के लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में 500 अरब डॉलर्स की संपत्ति के साथ एलआईसी की 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और एलआईसी के आईपीओ का संभावित साइज 12.2 अरब डॉलर बताया जा रहा है… माना जा रहा है कि ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है लेकिन भारत-चीन के बीच उपजे तनाव के चलते भारत चीन के निवेशकों को दखलअंदाजी का मौका नहीं देना चाहता है… सरकार के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि भारत और चीन के सीमा पर संघर्ष के बाद हालात काफी बदल चुके हैं और दोनों देशों के बीच आपसी विश्वािस में कमी आई है…