अमेरिका के 4 पूर्वोत्तर राज्य चक्रवाती तूफान ‘इडा’ की वजह से मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं… तूफान इडा ने न्यूयॉर्क में भी तबाही मचाई है… अमेरिका में आई इस तबाही में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई… लगातार हो रही बारिश के बाद आई बाढ़ में कई कारें बह गईं, वहीं न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो लाइनें और ग्राउंड एयरलाइन में पानी भर गया… समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, पेनसिल्वेनिया और कनेक्टिकट के कई इलाकों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा… लोग कहीं बेसमेंट में पानी भरने से परेशान थे, तो कहीं बिजली गुल हो गई थी… बाढ़ में परेशान लोगों को बाहर निकालने के लिए दिनभर लोग अपने करीबियों को फोन करते रहे, प्रशासनिक मदद की गुहार लगाते रहे… अमेरिका में आए इस तूफान की वजह से 1 लाख 70 हजार घरों में पावर कट अब तक जारी है… वेस्टचेस्टर काउंटी में 3, न्यूयॉर्क शहर में कम से कम 13 लोगों ने जान गंवाई है… वहीं न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी के मुताबिक वहां कम से कम 23 लोग तूफान में मारे गए हैं…